नौतन.थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने दो कांड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि भेड़िहरवा गांव में विगत सप्ताह उधार लेन देन में हुई पत्थरबाजी व मारपीट करने के मामले में नामजद भेड़िहरवा निवासी सज्जन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं शराब मामले में पुलिस से फरार चल रहे जगदीशपुर निवासी सोना लाल यादव को पकड़ा गया है. दोनों अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

