नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बखरी मदरसा के समीप एक चिमनी के ट्रैक्टर ने घर लौट रहे दो भाइयों को रौंद दिया. बाइक सवार सीतापुर बलुआ वार्ड 12 निवासी सुभाष यादव 50 और छोटक यादव 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद चन्द्र शुक्ल ने बताया कि दोनों का दाहिना पैर टूट गया है शरीर पर जगह जगह जख्म हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों आपस में सहोदर भाई हैं. सैदपुर से देर रात घर लौट रहे थे. इसी बीच बखरी मदरसा के समीप एक चिमनी के ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है