22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

साहिल हत्याकांड का सदन में तीन विधायकों ने उठाया मुद्दा, अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग

सदन में एक साथ 3-3 विधायकों ने साहिल राज हत्या कांड पर गृह मंत्री बिहार सरकार को घेरा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बगहा. सदन में एक साथ 3-3 विधायकों ने साहिल राज हत्या कांड पर गृह मंत्री बिहार सरकार को घेरा. जिसमें बगहा विधायक राम सिंह, सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान शामिल है. मृतक साहिल के पिता प्रकाश कुमार ने पुलिस के आलाधिकारियों सहित विधायकों को भी आवेदन देकर अपने पुत्र साहिल हत्याकांड का खुलासा करने और दोषियों को सजा दिलाने की लगातार गुहार लगाया है. इसको लेकर बिहार विधानसभा में बगहा विधायक राम सिंह, सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता तथा बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने जोरदार तरीके से हत्या का मामला उठाया है. इस मामले में बगहा एसपी एवं डीआईजी तक जांच कर चुके है और पुलिस पर मृतक परिवार की निगाहे टिकी हुई है कि आखिरकार साहिल हत्या कांड में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है. मृतक परिवार असमंजस की स्थिति में अभी है. क्या हुई थी घटना बताते चलें कि प्रकाश कुमार बगहा बाजार निवासी है. उनके तीन बेटियों पर इकलौता एवं छोटा 9 वर्षीय पुत्र साहिल राज आरसी इंटरनेशनल स्कूल चौतरवा में कक्षा 2 का छात्र था एवं उसी विद्यालय परिसर आवास में रह कर पढ़ाई करता था. बीते 9 जनवरी 2025 को मेरे मोबाइल पर लगभग 4:30 शाम को विद्यालय से फोन आता है कि आपका बच्चा फुटबॉल खेलते समय घायल हो गया है और उसको हम लोग अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आ रहे है. फिर विद्यालय के कुछ लोग बच्चे को मृत हालत में अस्पताल में रख कर भाग गए और जब डॉक्टर ने भी बच्चे को देखा तो बच्चा की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. इस हत्याकांड को लेकर बगहा शहर में मशाल जुलूस तक भी लोगों द्वारा निकाला गया था और कार्रवाई की मांग की गयी थी. अभियुक्त दबंग है, केस उठाने का दबाव बना रहे और जान से मारने की धमकी दे रही है मृतक के पिता ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा हमें भगा दिया गया. एक महीना से ज्यादा हो गया है और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. न्याय के लिए हम दर दर भटक रहे है. मामले को लीपा पोती एवं दबाया जा रहा है. अभियुक्त बहुत ही दबंग है एवं अभियुक्तों द्वारा बार- बार हमें केस उठाने की धमकी मिल रही है एवं झूठे केस में फसाने एवं हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. अत: आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि इस मामले में स्वयं रुचि लेते हुए आप हमारी आवाज बने और न्याय दिलाने में मदद करें हमारी मांग है कि सही जांच हो एसआईटी का गठन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel