10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल लूट कर राशि उड़ाने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

शहर से सटे धूमनगर चौक पर एक शिक्षक से मोबाइल लूट कर उसके माध्यम से शिक्षक के खाते से मोटी रकम उड़ाने के मामले में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.

नरकटियागंज . शहर से सटे धूमनगर चौक पर एक शिक्षक से मोबाइल लूट कर उसके माध्यम से शिक्षक के खाते से मोटी रकम उड़ाने के मामले में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से निकासी की गई राशि में से 51 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में नासिर अंसारी पिता दरोगा मियां, नंदू कुमार पिता राधा कृष्णा महतो और गोलू अंसारी पिता अबुलैश अंसारी के रूप में की गई है. तीनों शिकारपुर थाने के मलदहिया पोखरिया गांव के रहने वाले हैं. घटना आठ मार्च की है. उसके बाद एसपी के निर्देश पर नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, कांड के अनुसंधानक विपिन कुमार, एसआई मदन लाल गुप्ता, एसआई राकेश कुमार, एसआई खुर्शीद आलम शामिल रहे. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि धूमनगर चांदपुर निवासी शिक्षक रामविलास कुमार विद्यालय से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जब वे धूमनगर चौक पर पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी मोबाइल छीन लिया. फिर छिनतई की गई मोबाइल के पे फोन ऐप के माध्यम से 1.14 लाख रुपये की निकासी कर ली गई. मामले में शिक्षक ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी. उसके बाद गठित टीम द्वारा सूचना संग्रह और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में छीने गए मोबाइल का नासिर अंसारी द्वारा उपयोग होते पाया गया. उसके बाद छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार नासिर अंसारी ने पूछताछ में बताया कि उसने साथी मलदहिया नया टोला वार्ड 11 के नंदू कुमार और मलदहिया वार्ड संख्या 13 के गोलू कुमार के साथ मिलकर मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया. फिर उसमें पे फोन के माध्यम से रुपये की निकासी की. एसडीपीओ ने बताया कि छिनतई की मोबाइल, उससे निकासी की गई राशि में से 51 हजार तथा घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नासिर अंसारी का आपराधिक रिकार्ड रहा है. चोरी के एक मामले में वह नरकटियागंज रेल पुलिस का वांछित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel