9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला मुख्यालय में दो केंद्रों पर 14 व 15 को होगी इंटर की स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा

इंटरमीडिएट बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट निकालने के बाद इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल की सैद्धांतिक परीक्षा जारी है.

बेतिया. इंटरमीडिएट बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट निकालने के बाद इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल की सैद्धांतिक परीक्षा जारी है.इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. घोषित प्रोग्राम के अनुसार इंटरमीडिएट की स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा 14 और 15 फरवरी को जिले के दो केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए नगर के विपिन प्लस टू स्कूल और राज इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें जिला के 50 से ज्यादा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. करीब 500 छात्र छात्राओं की परीक्षा इसमें ली जाएगी. इसके लिए रूटिंग भी जारी कर दिया गया है विषय बार प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रायोगिक कक्ष को तैयार कर लिया गया है.छात्र- छात्राओं की परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसकी पूरी तैयारी की गई है.इस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जो परीक्षा में या तो फेल हो गए थे अथवा उन्होंने फॉर्म भर दिया था लेकिन वह परीक्षा नहीं दे सके थे. इसमें ऐसे सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा मौका दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel