बेतिया. राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है. इसमें वर्ग में 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता के आदेश को लेकर कम उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं में खलबली मच गई है. इसके बाबत प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने बताया कि ””””महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं नियमित रूप से चलती हैं.शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से जारी न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति का अनुपालन बाध्यकारी है. बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन के अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से किसी भी एक परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा आगे से कक्षा में नियमित रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करने पर परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी जाएगी.इधर कॉलेज के कुल 17 पीजी विभागों के अध्यक्ष और अन्य प्राध्यापक गण से मिली जानकारी के अनुसार कुल नामांकित में से औसतन 50 से 60 फीसदी या कुछ उससे भी अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति आपेक्षित तौर पर सामान्य है. लेकिन कुछ ऐसे विद्यार्थी भी है, जो किसी न किसी बहाने से कक्षा लेने से बचते रहे हैं. ऐसे विद्यार्थियों को पूर्व में भी नियमित उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं. इधर कॉलेज प्रशासन के जन संपर्क अधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र ने बताया कि ””””विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. बावजूद इसके प्राचार्य महोदय द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से सहमति लेकर इस बार के लिए शपथ पत्र के आधार पर पीजी थर्ड सेमेस्टर में 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों शपथ पत्र देकर सिर्फ एक बार परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दे दी है. संबंधित छात्र छात्राओं को अब एक शपथ- पत्र देना होगा कि भविष्य में उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होती तो चौथे सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भरे जाने के वे स्वयं जिम्मेवार होंगे. बिना शपथ पत्र थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा.””””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

