नौतन. प्रखंड के ग्राम पंचायत खडडा स्टेडियम में आगामी पांच अप्रैल को महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. मैच की तैयारी को लेकर वरीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को खेल मैदान में कमेटी की बैठक की गई. जवाहर फुटबॉल क्लब के बैनर तले आयोजित होने वाले एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच बेगूसराय और नरकटियागंज की टीम भाग लेगी. बैठक में समाजसेवी बंधू दत्त द्विवेदी ने अपने माता शारदा देवी के नाम पर फुटबॉल मैच आयोजन करने की सहमति दी. कमेटी के सभी सदस्यों ने इस प्रकार के आयोजन करने पर समाजसेवी बंधू दत्त द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही बेहतर मैच के संचालन में सहयोग करने का आश्वासन दिया. महिला फुटबॉल मैच के एक दिन पहले खडडा और नौतन टीम के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन करने पर भी सहमति बनाई गई. बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी नवम्बर और दिसम्बर में राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैच चलाया जाएगा. इस मैच में राष्ट्रीय स्तर की टीम भाग लेगी. जिनके नाम पर मैच चलेगा उन्हें एक लाख रुपये सहयोग राशि जमा करने पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर कमेटी के सदस्य म हनीफ अंसारी, राजन दत्त द्विवेदी, अशर्फी प्रसाद, ओमप्रकाश, तूफान आलम, नूरैन अंसारी, अनिल कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है