चनपटिया. प्रखंड के पुरैना बाजार में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक हिरण को पकड़कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया. हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डायल-112 पुलिस को दी. फिर डायल-112 की पुलिस ने हिरण के पुरैना बाजार में होने की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना के उपरांत वन विभाग की टीम पुरैना बाजार पहुंची. जहां हिरण को ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंप दिया. बाद में वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ ले गई. उल्लेखनीय है कि बनकट पुरैना पंचायत के पुरैना बाजार स्थित दिनेश प्रसाद के चाहरदीवारी के भीतर हिरण को बगल में कार्य कर रहे मजदूरों ने भटकते देखा. इसके बाद धीरे-धीरे हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी. ग्रामीणों के अनुसार, चाहरदीवारी तड़पकर भागने के दौरान हिरण के मुंह पर चोट लगने से वह घायल हो गया. वन विभाग के मुकेश कुमार ने बताया कि हिरण को पुरैना बाजार के ग्रामीणों ने सौंपा है. उसके मुंह पर चोट लगने से वह घायल हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हिरण रिहायशी इलाके में कैसे पहुंचा, वन विभाग के पदाधिकारी इसकी जांच करेंगे. वही लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिरकार हिरण जंगल से इतनी दूर रिहायशी इलाके में कैसे पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है