जगदीशपुर . प्रखंड की सभी पंचायतों में सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे कई लाभार्थियों को अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान को लेकर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह गहिरी पंचायत के मुखिया अनुप लाल यादव ने आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद को एक ज्ञापन सौंप समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है. मुखिया ने बताया कि पंचायतों में बहुत ऐसे लाभार्थी हैं, जिनके नामों में थोड़ी त्रुटि है.जिसका समाधान पोटल पर हो सकता है. लेकिन अब तक हर पंचायतों में कई ऐसे लाभार्थी है जिनके नामो में कुछ त्रुटि होने से उनका पेंशन नहीं मिल रहा है. अगर इस दिशा में पहल किया जाय तो ऐसे लाभार्थी प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने से बच सकते हैं तथा उनकी बंद पेंशन फिर से शुरू हो सकेगा. इस संबंध में आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि इसके लिए विभागीय अधिकारी को लिखा जाएगा. बहुत जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी.तथा बंद पड़े लाभुकों का पेंशन फिर से मिलना शुरू हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

