22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, मांगा सुख व समृद्धि का वरदान

नगर निगम के 46 घाटों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का पर्व चैती छठ श्रद्धा व भक्ति के बीच आरंभ हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर टोली, बेतिया

जिला मुख्यालय बेतिया के सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, संतघाट पोखरा, दुर्गाबाग, स्टेशन चौक समेत नगर निगम के 46 घाटों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का पर्व चैती छठ श्रद्धा व भक्ति के बीच आरंभ हुआ. इस दौरान व्रतियों ने चार दिनी व्रत के क्रम में तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख एवं समृद्धि का वरदान मांगा. इस दौरान पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के कर्मी भी विभिन्न घाटों पर तैनात रहे.

नौतन प्रतिनिधि के अनुसार चैती छठ पूजा और नवरात्र को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. लोक आस्था के इस पर्व चैत्री छठ पूजा करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. गुरुवार को छठ घाटों पर पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं जुटे रहे. पूजा के पहले छठ घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में चैती छठ पूजा करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं हैं. संध्या में सूर्य देव को पहला अर्ध भक्तों ने देते हुए परिवार के स्वस्थ रहने के लिए प्रार्थना की गई. वहीं चैत नवरात्र में घर घर पूजा अर्चना शुरू होने से चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है.

चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. गुरुवार को चैती छठ के तीसरे दिन नगर समेत ग्रामीण इलाकों में पानी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मईया से मनौतियां मांगी. व्रती महिलाओं के साथ ही उनके परिवारजनों ने भी छठी मईया की पूजा-अर्चना की. संध्या समय नगर के पकड़िया छठ घाट, सिकरहना पुल घाट, पकड़ीहार, शुक्लटोला, चुहड़ी सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. सूर्य उपासना के इस पर्व पर छठी मईया के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. सूर्यास्त का समय होते ही छठ व्रती पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना करने लगे. इसके बाद डूबते सूर्य को जल और दूध से अर्घ्य अर्पित किया. पारंपरिक छठ गीत कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…,छठि मइया होइह सहाय… से माहौल भक्तिमय बना रहा. शुक्रवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद पारण किया जाएगा. अन्य छठ घाटों की अपेक्षा चनपटिया के पकड़िया छठ घाट पर ज्यादा व्रती जुटे थे.

मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. थाना परिसर स्थित पोखरा माधवपुर सतवीरवा 55 पुल शिव मंदिर घाट सेंवरिया पंचायत के माई स्थान घाट अमवा मन आदि नदी घाट तलावों के पास ग्रामीण इलाकों में पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्थ दिए. पारंपरिक छठ गीत कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…,छठि मइया होइह सहाय… से माहौल भक्तिमय बना रहा.

लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत स्थित राम-जानकी मंदिर घाट, लौरिया बेलवा लखनपुर, मरहिया सिसवनीया गोनौली धोबनी सहित सभी छठ घाटों पर छठव्रतियों ने पूजा की. वहीं सभी जगह प्रशासन मुस्तैद दिखी.

नरकटियागंज में उमड़ा लोक आस्था का सैलाब चैती छठ हर्षोंल्लास के साथ संपन्न

नरकटियागंज. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा पर यहां व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. नगर के चीनी मिल घाट, आदर्श पोखरा घाट, गोपाला स्थान, धूमनगर और हरदिया घाट पर इस साल अप्रत्याशित भीड़ रही. नगर के चीनी मिल और धूमनगर घाट पर आस्था की भारी भीड़ उमड़ी. सभापति रींना देवी, उपसभापति पूनम देवी, इओ उपेन्द्र सिन्हा, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन समेत नगर के गणमान्य व सामाजिक लोग छठ घाटों पर शामिल हुए. वही चीनी मिल घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. छठ पूजा को लेकर पूजा कमेटियां पिछले एक सप्ताह से लगे रहे. नगर परिषद चीनी मिल के सहयोग से जहा छठ घाटों पर साफ सफाई और पानी छिड़काव की व्यवस्था कि गयी. वहीं इओ उपेन्द्र सिन्हा ने बताया कि छठ घाटों की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर 36 अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाया गया है. ये सभी कर्मी छठ पूजा के बाद भी साफ सफाई में लगे रहने का निर्देश दिया गया है. वही पूजा कमेटी के संतोष राज राजेश जायसवाल ने बताया कि इस बार बेहतर व्यवस्था की गई है. रोड लाइट से लेकर पुल का भी निर्माण कराया गया है.

ओझवलिया गांव में दो छठ व्रतियों के बीच बांटी राहत सामग्री

योगापट्टी. प्रखंड के दोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव में अचानक आग लगने से आठ लोगों का घर जल कर राख हो गया है. जिसमें दो चैती छठ व्रती महिलाओं का भी घर जलकर राख हो गया था. घर में रखें सभी सामान जलकर राख हो गया था. वहीं ओझवलिया गांव निवासी जंत्री साह की पत्नी सुशीला देवी व मंत्री साह की पत्नी शारदा देवी ने बताया कि अचानक आग लगने से चैती छठ पूजा करने वाला भी सारा सामान जल कर राख हो गया. भीषण अग्निकांड की घटना की जानकारी मिलते ही योगापट्टी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 13 के जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी हंसराज सिंह ने गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दो महिलाएं चैती छठ व्रतियों के लिए चिउड़ा साड़ी नगद का वितरण किए. वहीं इधर अगलगी की जानकारी मिलने पर दोनवार पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक गुप्ता ने अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel