बगहा/भितहा. भितहा में छोटी बहन के नाम पर ड्यूटी बजाने वाली शिक्षिका मामले में डीएम दिनेश कुमार राय ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए है. डीएम के निर्देशानुसार मंगलवार को भितहा बीडीओ मनोज पंडित व बीइओ कृष्णनंदन राय ने संबंधित विद्यालय में पहुंच जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जांच के संबंध में जानकारी देते हुए बीइओ ने बताया कि आरोपी शिक्षिका से शैक्षणिक प्रमाण सहित आवासीय व जाति प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. फिलहाल आरोपित शिक्षिका द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है. जिससे जांच पूर्ण नहीं हो सका. हालांकि आवेदिका अनीता गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजात और ऑफिशियल कुछ कागजातों का मिलान किया गया. दोनों की कागजात एक जैसे है. वहीं बीडीओ ने बताया कि आरोपित शिक्षिका विशिष्ट शिक्षक के श्रेणी में नहीं है. पंचायत नियोजन इकाई को उक्त मामले की जांच करते हुए त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही खुलासा होगा कि असली या फर्जी अनीता कौन है. जांच कई पहलू पर किया जा रहा है. मायके और ससुराल तक जांच कराई जाएगी. बताते चले कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर 1 में कार्यरत शिक्षिका की सगी बहन ने दावा किया है कि शिक्षिका अनीता देवी उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर फर्जी ढंग से नौकरी कर रही है. जबकि शिक्षिका का दावा है कि वहीं असली अनीता गुप्ता है और उसका नाम मुन्नी गुप्ता नहीं है. यह मामला प्रशासन के समक्ष है और अब इसकी जांच विधिवत की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है