बगहा/चौतरवा. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अलग-अलग वन क्षेत्रों में आये दिन लग रही से बचाव को लेकर वन्यजीव सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे है. इसी क्रम में बुधवार की देर शाम एक हिरण वन क्षेत्र से भटक कर चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबारिया सरेह में जा पहुंचा. जिसको ग्रामीणों द्वारा पकड़कर वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए हिरण को स्थानीय मनीष सिंह को सौंप दिया गया. इधर मनीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक हिरण को पकड़ कर दिया गया है. जिसकी जानकारी वन विभाग को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों को आने के साथ हिरण को सुपुर्द कर दिया जाएगा. समाचार प्रेषण तक वन कर्मियों की टीम नहीं पहुंच सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है