15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्ची को ठोकर मार भाग रहे कार को ग्रामीण ने पुलिस को सौंपा

थाना क्षेत्र के कठैया नुनिया टोला गांव में संदीप कुमार सिंह की छह वर्षीय पुत्री शालू कुमारी को कार ने शनिवार की दोपहर ठोकर मार घायल कर दिया है.

जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के कठैया नुनिया टोला गांव में संदीप कुमार सिंह की छह वर्षीय पुत्री शालू कुमारी को कार ने शनिवार की दोपहर ठोकर मार घायल कर दिया है. बच्ची सड़क को पार कर रहीं थी तभी कार ने ठोकर मार दिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में जारी है. जहां स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है. ठोकर मार कर भाग रहे कार को कुंजलही गांव के ग्रामीणों ने खदेड़ दबोच लिया. जिसका कार नम्बर बी आर 22 जे 6275 है. घटना की सूचना पर पहुंचीं 112 की पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की छानबीन कर रहीं हैं. पुलिस ने कार को अपने कब्जे लेकर थाने गयीं. इस घटना को लेकर दो गांवों के लोगों में तनाव का माहौल बना हुआ है. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया. एक पक्ष के ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष को खदेड़कर कार को तोड़फोड़ से बचा लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक कार दुर्घटना कर भाग रहा है. इसको ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया है. घटना पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel