नरकटियागंज. गन्ने की मिठास के साथ सूबे के 58 हजार किसानों के खाते में 8.2 करोड़ की राशि भेज दी है. दस रूपये प्रति क्वींटल अनुदान राशि देकर गन्ना उद्योग विभाग ने किसानों को जहां होली के रंग में सराबोर कर दिया है. वही चीनी मिलों को भी बहुत बड़ी राहत दी है. नरकटियागंज पहुंचे संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि 11 मार्च तक सूबे के 58 हजार 639 किसानों के खाते में चीनी मिलों के माध्यम से 8 करोड़ 2 लाख 29 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सूबे के 1 लाख 46 हजार 358 किसानों की बैंक एडवाइस के आलोक में विभाग की ओर से 20 करोड़ 89 लाख 79 हजार की राशि सूबे की 10 और उत्तर प्रदेश की एक चीनी मिलों को भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि अकेले चंपारण के 20 हजार किसानों के खाते में राशि भी गयी है. जबकि सबसे अधिक हसनपुर के 12 हजार, भारत सुगर मिल्स सिधवलिया के 11 हजार और एचपीसीएल सुगौली के 10 हजार किसानों के खाते में अनुदान की राशि भेज दी गयी है. बता दें कि बीते 5 मार्च को चंपारण के दौरे पर आये विभाग के सचिव बी कार्तिकेयन धनजी के निर्देश के आलोक के बाद विभाग के अधिकारी लगातार चंपारण में कैंप कर किसानों के खाते में राशि भेजे जाने को लेकर चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर भुगतान कराने में लगे है. चूंकि मुख्यमंत्री ने चंपारण में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दस रूपये प्रति क्वींटल अनुदान देने की घोषणा की थी. जिले के 1.75 लाख किसानों को मिलेगा लाभ जिले की पांच चीनी मिला क्रमश: तिरूपति सुगर मिल्स बगहा, हरीनगर सुगर मिल्स, न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स, एचपीसीएल लौरिया और मझौलिया सुगर मिल्स के 1 लाख 75 हजार किसानों के खाते में राशि भेजी जानी है. संयुक्त ईखायुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक चंपारण की चीनी मिलों की ओर से 20 हजार किसानों की बैंक एडवाइस भेजी गयी है. चीनी मिल प्रबंधकों को अतिशिघ्र बैंक एडवाइस भेजे जाने का निर्देश जारी किया गया है. चीनी मिल किसान राशि न्यू स्वदेशी सुगगर मिल्स -5000 — 50 लाख 24 हजार 702 तिरूपति सुगर मिल्स – 5000 — 69 लाख 77 हजार 933 हरीनगर सुगर मिल्स – 5496 — 83 लाख 47 हजार 495 एचपीसीएल लौरिया – 3540 — 48 लाख 21 हजार 474 मझौलिया सुगर मिल्स – 3000 –- 41 लाख 86 हजार 929 बजाज सुगर मिल्स युपी -156 — 1 लाख 28 हजार 356 विष्णु सुगर मिल्स गोपालगंज 3284 – 89 लाख 19 हजार 761 भारत सुगर मिल्स सिधविलया– 11000 – 1 करोड़ 67 लाख 42 हजार एचपीसीएल सुगौली -10000— 1 करोड़ 19 लाख 94 हजार हसनपुर सुगर मिल्स – 12000 —1 करोड़ 30 लाख 32 हजार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है