नौतन. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक किशोरी का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत किशोरी की मां प्रेमता देवी ने दक्षिण तेल्हुआ गांव के रंजीत सहनी, मनोहर सहनी, मुगल सहनी, मंजू देवी, ममता देवी, अंकित कुमार,अंजय कुमार को नामजद किया है. पुलिस को बताया कि विगत चार मई को रंजीत कुमार घर आया तथा उनके घर में शादी के लिए रखे 85 हजार नगद व तीन लाख रुपए के जेवरात को उनके पुत्री के सहयोग से ले लिया तथा शादी की नीयत से उनके पुत्री को लेकर फरार हो गया. जब घर पूछने गई तो सभी नामजद गाली-गलौज करते हुए मारपीट किये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है