14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: टीबी उन्मूलन अभियान की हुई समीक्षा, मरीजों के इलाज की सतत निगरानी पर जोर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में एसीएमओ रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

लौरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में एसीएमओ रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य फोकस टीबी उन्मूलन अभियान रहा, जिसमें रोग नियंत्रण, मरीजों की पहचान, नियमित दवा सेवन तथा सरकारी प्रोत्साहन राशि से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि टीबी लाइलाज नहीं, बल्कि पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते मरीज निर्धारित समय पर पूरा दवा कोर्स लें. दवा के नियमित सेवन पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया गया कि टीबी मरीजों को चिन्हित करें, उनके इलाज की सतत निगरानी रखें तथा कोर्स बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जाए. अधिकारियों ने यह भी कहा कि टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसे समय पर उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. मरीजों के इलाज के दौरान आवश्यक सावधानियां, पोषण, दवा उपलब्धता और फॉलोअप तंत्र को मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. आई. हक, डॉ. किसलय, डॉ. जीतेंद्र काजी, अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार, लेखापाल अमित प्रकाश, रीना मोदी समेत अस्पताल के कई कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel