बगहा. प्रभात खबर की ओर से शनिवार को नगर के बगहा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान 2025 में अनुमंडल क्षेत्र के करीब 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. सिटी मांटेसरी के छात्राओं ने स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुरुआत हुआ. मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि सह एमएलसी भीष्म साहनी, वाल्मीकिनगर विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, उमेश श्रीवास्तव, सिटी मांटेसरी के प्राचार्या सीमा स्वधा, प्रबंध निदेशक बगहा सौरभ के. स्वतंत्र, प्रबंध निदेशक बड़गांव प्रिया के. स्वतंत्र, एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज पकड़ी-देवराज के सचिव डॉ. नौशेर आलम, दयाशंकर सिंह, मानव रचना मो. शहाबुद्दीन, मेन्टोर से आदित्य मिश्र, गोल से कमलेश तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार व इजरायल अंसारी तथा संचालन सौरभ के. स्वतंत्र ने किया. वहीं अतिथियों ने बारी-बारी से मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गये. सुबह करीब 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और होनहार छात्रों के सम्मान समारोह तक उत्सवी माहौल में चलता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है