-कहा दोबारा खाना मांगने पर बेरहमी से की जाती है पिटाई, प्रखंड मुख्यालय में पहुंच किया प्रदर्शन –छात्र और अभिभावकों ने थाने पहुंच कर दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन गौनाहा . राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक उर्दू विद्यालय हरपुर पिपरा में प्रधान शिक्षक इरशाद आलम पर विद्यालय में दलित छात्रों के साथ भेदभाव करने व दोबारा खाना मांगने पर बच्चों को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. इस आरोप को लेकर छात्र और अभिभावकों ने थाने पहुंचकर प्रधान शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. वहीं मंगलवार को छात्र व अभिभावकों ने बीडीओ व बीइओ का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. पीड़ित छात्रों में किशन कुमार वर्ग 4, प्रति कुमारी वर्ग 4, नंदनी कुमारी वर्ग 4, वंदनी कुमारी वर्ग 4, अनुराग कुमार भाग 3, अनूप कुमार वर्ग 3, धीरज कुमार वर्ग 5, जरीना खातून वर्ग 3, रोहित कुमार वर्ग 3, इत्यादि व उनके अभिभावकों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक इरशाद आलम द्वारा हम दलित बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है. साथ ही हमें चापाकल पर पानी नहीं पीने दिया जाता है. पानी पीने के लिए हम लोग गांव में जाते हैं. हम लोगो को बाथरूम के अंदर नहीं जाने दिया जाता है. हम लोग शौच के लिए विद्यालय से बाहर जाते हैं. दोबारा खाना मांगने पर सोमवार को हम सभी छात्र व छात्राओं को बेरहमी से पिटाई कर विद्यालय से भगा दिया गया है. वही रसोईया सहाबुन खातून ने बताया कि हमें कम चावल दिया जाता है. सफाई कुर्मी सुगीया देवी ने बताया कि हम दलित महिला हैं. हमें प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय से भगाया जाता है. वही हरपुर पिपरा के बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध है, जो बच्चे उनके गांव के हैं. हम सभी छात्रों व अभिभावकों ने प्रधान शिक्षक पर क्रूरता का आरोप लगा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाने पर आवेदन दिया है. साथ ही बीडीओ व बीइओ से विद्यालय में घटना को लेकर जांच कर उक्त शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा हम लोगों का विद्यालय पचरुखिया गांव में ही बनवाने का मांग करने आए हैं. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच रही है. बीडीओ शिव जन्म राम ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वही प्रभारी बीइओ दीपक कुमार के पास फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

