23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में तीन से होगा रसोईया संघ का राज्य सम्मेलन

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई.

बेतिया. बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों की रसोईयों ने भाग लिया. बैठक में बिहार राज्य रसोईया यूनियन का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया. इस सम्मेलन में बिहार के 38 जिला के रसोईया प्रतिनिधि भाग लेंगे. जिसमें आल इंडिया मिड डे मिल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्याम काले, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उषा सहनी, विधायक सूर्यकांत पासवान, एटक के राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब, राज्य सचिव अजय कुमार सहित अन्य लोग भाग लेंगे. इस सम्मेलन में रसोईया की दयनीय स्थिति एवं सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी. सम्मेलन 3 से 4 मई को बेतिया हरिबाटिका में होगा. बैठक में 3 मई को बेतिया में रसोईया की रैली कर सम्मेलन की शुरुआत की जायेगी. बैठक को रसोईया संघ के प्रांतीय नेता ओम प्रकाश क्रांति, जिलाध्यक्ष लालबाबु राम, शीला देवी, शोभा देवी, गिरजा देवी, बबीता देवी, शारदा देवी, तारामती देवी, बसंती देवी, पुनम देवी, संजू देवी, रामायण राम, सैफुल नेशा, प्रमिला देवी आदि ने बैठक को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel