8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच में जल्द शुरू करायें कीमोथैरेपी व सभी ऑपरेशन की सुविधा, प्रोटोकॉल आफिसर की हो तैनाती: डॉ संजय

पश्चिम चंपारण के सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जीएमसीएच में विभिन्न ऑपरेशन करने की व्यवस्था को इम्प्रूव करें.

बेतिया. पश्चिम चंपारण के सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जीएमसीएच में विभिन्न ऑपरेशन करने की व्यवस्था को इम्प्रूव करें. ताकि चम्पारण के लोगों को ऑपरेशन कराने के लिए पटना आदि जगहों पर नहीं जाना पड़े. साथ ही कीमोथैरेपी की व्यवस्था को फंक्शनल कराना सुनिश्चित करें. अस्पताल में एक प्राेटोकॉल आफिसर नियुक्ति के साथ-साथ जीएमसीएच के कंट्रोल रूम के नंबर को प्रसारित करें. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. सांसद डॉ संजय जायसवाल गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद डॉ संजय ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में हो रहे ऑपरेशन से डेटा को उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही किस स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कितने ऑपरेशन किए, इससे संबंधित भी डेटा उपलब्ध कराएं. जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि दिशा की तरफ से एक लेटर विभाग को भेजा जाय जिसमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की जिक्र हो. मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा योजना का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से कराना सुनिश्चित करें. गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी करें. उन्होंने एक मामले का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विस्तृत रूप से पुनः जांच करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने निर्देश दिया कि दिशा की बैठक से संबंधित प्रोसेडिंग की कॉपी चार दिनों के अंदर सभी माननीय सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाय. उन्होंने डीपीओ, मनरेगा को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जिसमें जिओटैग फोटोग्राफ (जीर्णोद्धार के पूर्व एवं बाद का) रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) निर्माण के लिए आयोजित होने वाले विशेष शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जा सके. इस दौरान सांसद ने बारी-बारी से केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये. डीएम दिनेश कुमार राय ने अध्यक्ष सह सांसद को आश्वस्त किया कि बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका त्वरित गति से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. इसके पूर्व डीडीसी सुमित कुमार ने पूर्व में हुई बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराते हुए विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति के बारे में भी बताया. मौके पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. ————————— मंत्री, विधायकों व एमएलसी ने उठाये कई मामले, वाल्मीकिनगर सांसद भी रहे मौजूद बैठक में मौजूद वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने सिकटा प्रखंड अंतर्गत ग्राम सुगहा भवानीपुर के मौजा भवानीपुर में बंजर भूमि सहित तटबंधों की निगरानी, नदी के गाद की सफाई, केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना का अनुरोध किया. मंत्री रेणु देवी ने मनरेगा, सड़क आदि से संबंधित, विधायक विनय बिहारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मति/निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए विशेष अस्पताल का निर्माण, विधायक राम सिंह ने आवास सर्वें, विधायक नारायण प्रसाद ने मनरेगा के तहत सूर्यपुर एवं बैजुआ में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग प्रधानमंत्री आवास सर्वें, विधायक उमाकांत सिंह ने लोहियरिया में पावर ग्रिड का निर्माण, चनपटिया प्रखंड के विभिन्न घाटों एवं स्थलों पर कटावनिरोधी कार्य कराने सहित स्वास्थ्य उपकेन्द्र, विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा आदि, विधान पार्षद भीष्म सहनी ने जीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था को ठीक कराने, बगहा में खेल मैदानों का जीर्णोद्धार, कटावनिरोधक कार्य, चलंत शौचालय, विधान पार्षद सौरभ कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा, साफ-सफाई सहित कुड़िया कोठी, पश्चिमी तुरहापट्टी आदि क्षेत्रों में वाटर लॉगिंग, बेतिया रेलवे स्टेशन चौक के समीप अंडरपास का निर्माण की मांग उठाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel