27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: 14 से एससी/एसटी टोलों में लगेगा विशेष शिविर, योग्य परिवारों को 22 योजनाओं का मिलेगा लाभ

योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया . जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित इन परिवारों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. इसको लेकर इन टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है.

वे बुधवार को समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर के आयोजन के निमित आयोजित कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. इसकी शुरूआत 14 अप्रैल से हो रही है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग शिविर आयोजन के पूर्व ही इन टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों से आवेदन प्राप्त करने एवं निष्पादन करने की कार्रवाई करेंगे. कैंप में छूटे हुए परिवारों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं यथासंभव ऑन-स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. शिविर में पूर्व निष्पादित आवेदनों का हकदारी या फिर आच्छादन संबंधी प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वैसे सेवा हेतु आवेदन, जिसमें किसी कारणवश निर्धारित अवधि में आवेदन का निष्पादन नहीं किया जा सके, उन सेवाओं के लिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उन्हें संबंधित योजना से लाभ ससमय प्राप्त हो. उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा, जिसमें सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे. जिला से नामित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सम्पूर्ण आयोजन का अनुश्रवण करेंगे. बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि विशेष विकास शिविर के आयोजन में पुलिस पदाधिकारी अपेक्षित सहयोग करेंगे. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष बीडीओ, सीओ आदि से समन्वय स्थापित कर टोलों में जाए और वहां के परिवारों को योजनाओं से अवगत कराएं ताकि उन्हें लाभ मिल सके. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, एसडीएम बगहा गौरव कुमार, बेतिया विनोद कुमार, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित सभी सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

कैंप में इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रआधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजनाई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवासवास भूमि/बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा योजनाएंबुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजनामनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूहसतत जीविकोपार्जन, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियानसामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय

17 से महिला संवाद का होगा आयोजन

बेतिया.आगामी 17 अप्रैल से अगले दो माह तक लगातार चलने वाले महिला संवाद जीविका संपोषित 2600 ग्राम संगठनों में आयोजित किया जाएगा. जीविका के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम संगठन स्तर पर रोस्टर के हिसाब से आयोजित किया जाएगा. ग्राम संगठन स्तर आयोजित इस कार्यक्रम में 200- 300 महिलाएं भाग लेंगी. आधुनिक तकनीक से लैस मोबाइल वैन के ज़रिए वीडियो के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel