वाल्मीकि नगर. भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वी वाहिनी गंडक बराज पर तैनात एसएसबी डी कंपनी के अधिकारियों और जवानों ने रविवार की शाम दीपावली पर्व के पावन अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल के ससस्त्र प्रहरी के अधिकारियों और जवानों को मिठाई भेंट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की. गंडक बराज के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर लोकेश बनीया ने नेपाल पुलिस के नीरीक्षक कुल बहादुर खडगा और सशस्त्र प्रहरी के बीग बहादुर गोले को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की एसएसबी के अधिकारियों और नेपाल पुलिस के अधिकारी खडगा और गोले ने बताया कि भारत और नेपाल के रिश्ते प्राचीन काल से काफी प्रगाढ़ है. इनके बीच बेटी रोटी का संबंध है दोनों ने आपसी सहयोग से सीमा की सुरक्षा का एक दूसरे को सहयोग देने का आश्वासन दिया. कंपनी कमांडर श्री बनीया ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ सीमाई क्षेत्र में वास करने वाले ग्रामीणों के विकास अपनी पहली प्राथमिकता मानता है. इस अवसर पर नेपाल पुलिस के गगन गिरि और एसएसबी के अन्य जवान और अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

