— विश्व बंधुत्व दिवस पर आयोजित शिविर में एसएसबी, पुलिस जवान व एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान बेतिया . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस सह विश्व बंधुत्व दिवस पर सुप्रिया रोड के एक होटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बेतिया के डीआईजी हर किशोर राय, एसएसबी कैंप असिस्टेंट कमांडेड आशीष जे कृष्णा, ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी, रेड क्रॉस संयोजक अर्पित केशान, रेड क्रॉस से जगदेव प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार केशान ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए. डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं अन्य संस्थान के सहयोग से बहुत महान कार्य कर रही हैं. अन्य संस्थाओं को लेते हुए यह बहुत हर्ष का विषय है इसके द्वारा लोगों में जागरूकता आ रही है. इससे भविष्य में ब्लड की कमी दूर हो जाएगी. हम सब के लिए यह कार्यक्रम प्रेरणादायक है. ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने बताया कि संस्था ने संकल्प लिया है कि भारत व नेपाल में मिलकर लगभग 1 लाख यूनिट रक्त संग्रहित करवाया जाएगा. इस शिविर में युवा भाई बहन माता हमारे एसएसबी 44 कैंप के जवान, एनसीसी के कैडर, पुलिस लाइन के जवान तक ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. ब्रह्माकुमारी बहनों तथा अन्य संस्थाओं से भी भाई बहनों माताओं ने भी सक्रिय योगदान दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और अन्य सामाजिक संगठन के साथ साथ जीएमसीएच हॉस्पिटल बेतिया की टीम का सराहनीय सहयोग रहा. दो दिन पूर्व भी इस संस्थान द्वारा 51 यूनिट ब्लड संगह करवाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

