बेतिया. अबकी बार 19 मई से सरकारी स्कूलों के सात दिवसीय समर कैंप में भारतीय भाषाओं का वर्गगत बुनियादी ज्ञान को पुष्ट किया जाएगा. जिसमें स्कूली बच्चे मातृभाषा सहित भारतीय विविध भाषा संबंधी अपने ज्ञान को बढ़ा सकेंगे. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासनिक पदाधिकारी शाहजहां द्वारा पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि 19 मई से सात दिनों के लिए स्पेशल समर कैंप आयोजित कराया जाए.सात दिनों में कुल 28 घंटे यह कैंप लगेगा. प्रत्येक दिन चार-चार घंटे कैंप का आयोजन होगा. जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रति दिन 75 से 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है.कैंप में विद्यार्थियों में आत्म परिचय, शब्दावली निर्माण, वास्तविक जीवन में बातचीत की प्रथाओं के बारे में जानकारी, संस्कृति की सराहना आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों में बहु भाषावाद की समझ को समग्र रूप से तेज करने की कवायद की जाएगी. बच्चों में एक से अधिक भाषा सीखने के लिए रचनात्मक माहौल तैयार किया जाएगा. प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के किए जाएंगे आयोजन भारतीय भाषाओं के बुनियादी अर्हता का विकास आधारित समर कैंप में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाएंगे. जिसमें पहले दिन रोल प्ले फ्लैश कार्ड के माध्यम से वर्णमाला से संबंधित अभिव्यक्तियों को बताया जाएगा. दूसरे दिन ऑडियो वीडियो के माध्यम से वर्चुअल शहर भ्रमण बच्चों को कराया जाएगा. कैसे रेस्टोरेंट से खाना मंगाना है, बस स्टॉप की दिशा पूछना, यातायात नियमों के बारे में समझाना विषय पर बताया जाएगा.तीसरे दिन गीत संगीत के माध्यम से देश भक्ति गीतों को विभिन्न भाषाओं में जाकर गतिविधि कराई जाएगी. विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया जाएगा. चौथे दिन विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजन के बारे में जानकारी दी जाएगी.पांचवें दिन विभिन्न प्रकार के कलाकारों, स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात व्यक्तियों आदि के बारे में बच्चों को लघु फिल्म दिखाया जाएगा. छठे दिन नदी पहाड़ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. सातवें दिन बच्चों के द्वारा अभिभावकों के सामने प्रस्तुति की जाएगी प्रश्न उत्तर किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

