बेतिया. बीपीएससी तीसरे चरण में चयनित शिक्षक शिक्षिका अभ्यर्थियों की विशेष काउंसेलिंग बुधवार को डीआरसीसी में शुरू हुई. इस काउंसेलिंग में वैसे अभ्यर्थी शामिल किए गए जो पूर्व की काउंसेलिंग में किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सके थे. या किसी वजह से जिनकी काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी. काउंसिलिंग के पहले दिन पहली से पांचवीं कक्षा के 355 अभ्यर्थियों का स्लॉट जारी किया गया था. हालांकि इसमें छठी से आठवीं कक्षा के भी कुछ शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे.सुबह 9 बजे से शुरू हुई काउंसेलिंग प्रक्रिया देर शाम तक चली. विशेष काउंसेलिंग प्रक्रिया दो दिन 19 व 20 मार्च को संचालित होगी. दूसरे दिन वर्ग 6 से 8 तथा 9 व 10 के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. हालांकि इस बार शिक्षक अभ्यर्थियों की विशेष काउंसेलिंग कुव्यवस्था की शिकार हो गई. इसकी वजह से अभ्यर्थियों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ा. पहले काउंसिलिंग के दौरान 5-6 काउंटर बनाए जाते थे और एक काउंटर पर पूरे दिन 50-60 अभ्यर्थियों का ही स्लॉट निर्धारित रहता था. वहीं टाइम स्लॉट भी 5 टाइम होता था. लेकिन इस बार काउंसेलिंग के लिए मुख्यालय से मात्र तीन टाइम स्लॉट व तीन ही काउंटर निर्धारित किया गया है. उसमें भी मात्र दो काउंटर ही फंक्शनल रहे. तीसरा काउंटर ऊपर से ही काम नहीं कर रहा था. जिसकी वजह से शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करने में घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

