इनरवा. गौचरी के अवसानपुर में भगवान शिवजी के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. श्री श्री 1008 श्री महायज्ञ में बतौर अतिथि भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. यज्ञ के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन भी हुआ है. गांव में दुर्गा माता मंदिर में भगवान शिव जी का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है. इधर समृद्ध वर्मा ने कहा कि भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा से सनातन में भक्ति और प्रेम को बढ़ावा देना है. इससे मानसिक शांति, सामाजिक सद्भाव और आत्मिक विकास की वृद्धि होती है. प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. इससे पहले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. यज्ञ स्थल से त्रिभुवन नदी से जलकर भरकर पुन: आचार्य कमला कांत पांडेय के मंत्रों उच्चारण बाद कलश स्थापना किया गया. पूरे दिन जय भोलेनाथ, जय शिव, हर हर महादेव से गांव गुंजायमान होता रहा. मौके पर विनोद सिंह, सितम साह, ब्रिज साह, उमाकांत यादव, नीरज सिंह, शिव पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है