11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah:कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों के द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 से 22 तक

सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ रहे कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

बेतिया . सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ रहे कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है. एससीईआरटी अर्थात राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में होने वाले कक्षा एक से आठवीं तक द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा की तिथि और प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया है.जिसके अनुसार सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. प्राप्त विभागीय आदेश के आलोक में इससे संबंधित पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया है. जिसके लेकर समग्र शिक्षा अभियान की डीपीओ गार्गी कुमारी ने जिलाभर के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर इस विभागीय आदेश आदेश का अनुपालन अचूक रूप से करने का आदेश दिया है. जिसमें उल्लेख है कि द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.डीपीओ द्वारा जारी आदेश के आलोक में गुणवत्ता शिक्षा संभाग के नोडल अधिकारी शेखर सिन्हा ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी.कक्षा एक और दाे के बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा के तहत मूल्यांकन मौखिक होगा. मौखिक मूल्यांकन विद्यालय के वर्ग शिक्षक करेंगे. श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि चालू शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम त्रैमासिक परीक्षा विगत जून में और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा बीते अक्टूबर 2025 में आयोजित हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel