सिकटा (पचं). थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में सूर्यपुर पंचायत के सरपंच मुन्ना दास के 18 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. उसका शव घर में मिला है. गले पर फंदे का निशान है. घटना सोमवार की देर रात की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस के मुताबिक युवक के पॉकेट से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस जांच में जुटी है.इधर, घटना के बाद डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. परिजनों से आवश्यक पूछताछ की. विपिन के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था सॉरी पापा मुझसे गलती हो गयी. उधर, घटना की सूचना पर नेपाल अपने भाई के इलाज के लिए गये पिता सरपंच मुन्ना दास बदहवास घर पहुंचे. घर की स्थिति देख बिलख कर रो पड़े.
उन्होंने बताया कि मेरे बेटे के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी है और शव को लाकर घर में रख दिया गया है. घटना की सूचना पर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. विपिन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. डीएसपी ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद कुछ खुलासा हो सकेगा. परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

