रामनगर.रामनगर – भैरोगंज मुख्य सड़क के मसान फुलवरिया गांव की मोड के पास रविवार रात एक 48 वर्षीय बाइक सवार शिक्षक की ठोकर लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बगहा के छोटकी पट्टी बड़गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह के 48 वर्षीय पुत्र प्रेमशंकर उर्फ बब्लू सिंह के रूप में हुई. मृतक रात 8 बजे अपने घर जाने के क्रम में बाइक से जा रहे थे. इस बीच मसान फुलवरिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक ठोक दी. नतीजतन सड़क के बगल में गिरकर वे जख्मी हालत में पड़े रहे. फिर डायल 112 नंबर द्वारा उन्हें स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां डॉ सुजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. जहां रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम बगहा-अनुमंडलीय अस्पताल में संपन्न हुआ .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है