18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : दिउलिया के सुहानी हत्याकांड में 20 हजार का ईनामी विक्की गिरफ्तार

शिकारपुर पुलिस ने दिउलिया में घटी नाबालिग सुहानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विक्की पासवान की गिरफ्तारी कर ली गयी है.

….इनरवा थाना के वसंतपुर गांव से हुई है गिरफ्तारी, दस माह से चल रहा था फरार —– 11 सितंबर 2024 को हुई थी सुहानी की हत्या तीन दिन बाद मिला था जलकुंभी में शव नरकटियागंज . शिकारपुर पुलिस ने दिउलिया में घटी नाबालिग सुहानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विक्की पासवान की गिरफ्तारी कर ली गयी है. विक्की की गिरफ्तारी दस माह बाद इनरवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से की गयी है. विक्की पर पुलिस की ओर से 20 हजार का ईनाम घोषित था. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि विगत 11 सितम्बर को नाबालिग सुहानी खातून (12) गायब हुई थी. 13 सितम्बर को उसका शव उसके घर के समीप स्थित एक जलकुंभी से बरामद किया गया था. अनुसंधान में असरफ नामक एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और घटना का खुलासा हुआ. इसमें दो नाबालिग समेत विक्की की पत्नी किरण देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. किंतु विक्की पकड़ में नहीं आ सका. रविवार को गुप्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 11 सितंबर 2024 को नाबालिग हुई थी लापता नगर के दिउलिया की सुहानी 11 सितंबर 2024 को लापता हुई थी. 12 सितंबर को नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. 13 सितंबर को दिउलिया में शेख अरमान के पानी भरे खेत के जलकुंभी से नाबालिग का शव बरामद किया गया था. घटना की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया और शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप कर बेतिया एसपी डा. शौर्य सुमन ने एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया. पुलिस अनुसंधान में जानकारी मिली कि विक्की पासवान की नाबालिग पुत्री और गांव के ही असरफ के बीच के बीच प्रेम प्रसंग था. मृतका ने दोनों को विक्की पासवान के घर में प्रेम प्रसंग करते देख लिया. इसके बाद असरफ व विक्की पासवान की पुत्री ने मिलकर नाबालिग सुहानी खातून की हत्या कर दी और शव को विक्की पासवान के घर मे ही छिपा दिया और शव को शाम होने पर कही अन्यत्र ले जाने की योजना बनाई. किन्तु शाम में विक्की पासवान की पत्नी कही बाहर गई थी ,घर आ गई. घर आ जाने पर उसकी नाबालिग पुत्री ने घटना की जानकारी अपनी मां किरण देवी को दी. किरण देवी द्वारा अपने पति विक्की पासवान को सारी बात बताई. 11 सितंबर की रात्रि करीब 11 बजे गिरफ्तार आरोपित विक्की पासवान, किरण देवी व उसकी नाबालिग पुत्री ने मिलकर सुहानी के शव को शेख अरमान के जलकुंभी वाले पानी भरे खेत में छिपा दिया था. 21 सितंबर 2024 को गिरफ्तार हुए थे तीन आरोपित शिकारपुर पुलिस ने माले का खुलासा करते हुए 21 सितंबर 2024 को असरफ, विक्की पासवान की पत्नी किरण देवी और नबालिग पुत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद करीब दस महीने बाद आरोपित विक्की पासवान की गिरफ्तारी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel