योगापट्टी. प्रखंड 20 सूत्री समिति के गठन में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष को गठित 20 सूत्री समिति में जगह नहीं देने से नाराज जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने जदयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजें गये पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रखंड 20 सूत्री समिति के गठन के लिए शीर्ष नेतृत्व का वर्षों से निर्णय था कि पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष को प्रखंड 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष बनाया जाएगा. ऐसा बिहार के सभी जिले के सभी प्रखंडों में हुआ भी है, लेकिन योगापट्टी प्रखंड में इस नियम का पालन नहीं किया गया है. उन्होंने आगे बताया है कि वे समता पार्टी के समय से दल में निस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे हैं. उनके अध्यक्षीय कार्य काल में विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का सभी में पार्टी के प्रत्याशी के साथ कदम दर कदम मिलाकर पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम योगापट्टी प्रखंड से किए हैं. उसके बाद भी प्रखंड 20 सूत्री समिति में उन्हें कोई स्थान नहीं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है