बगहा. रेल प्रशासन बगहा द्वारा पिछले सप्ताह आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से रेलवे की भूमि पर अवैध तरीके से काबिज दुकानदारों को चिन्हित कर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन हटने के साथ ही फुटपाथी दुकानदारों द्वारा धीरे-धीरे रेलवे की भूमि पर अपनी-अपनी दुकान लगा फल फूल रहे है. बता दें कि रेल विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देशन में रेलवे पीडब्ल्यूआई दिनेश मंडल के दिशा-निर्देश पर अभियान चलाकर बगहा रेलवे स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाया गया था. जिसमें आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने बगहा दो सीओ निखिल सिंह के नेतृत्व में करीब 60 से 70 दुकानदारों को रेलवे भूमि से हटाया गया था. बावजूद रेल भूमि से हटाने के दो दिन बाद ही मीना बाजार गेट के सामने फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने दुकानें सजा ली. इससे आवागमन बाधित होने लगा. राहगीर व यात्रियों को रोज की जाम की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी. रेलवे प्रशासन को दुकानों के फिर से सजने की जानकारी नहीं है. कुछ दुकानदार प्रशासन के आने पर दुकानें हटा लेते हैं और बाद में फिर लगा लेते हैं. बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मीना बाजार गेट के सामने पुन: कपड़ा व सब्जी विक्रेताओं ने दुकान लगा ली है. आरपीएफ और जीआरपी को फिर से जानकारी दी जा रही है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेलवे परिसर से सभी दुकानदारों को हटा दिया गया था. मीना बाजार गेट पर फिर से दुकानें लग गयी है. उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुछ दुकानदार बड़े व्यापारियों की शह पर दुकानें लगाते हैं. रेलवे परिसर में दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर एफआइआर दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है