14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah:गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई श्री रामानुजन टैलेंट सर्च फॉर मैथमेटिक्स की परीक्षा

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण में श्री रामानुजन टैलेंट सर्च फ़ॉर मैथमेटिक्स परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई.

चनपटिया .गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण में श्री रामानुजन टैलेंट सर्च फ़ॉर मैथमेटिक्स परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई. परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ऑनलाइन माध्यम से गणित विषयक प्रश्नों का समाधान किया. इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर गणितीय प्रतिभा की पहचान करना और छात्रों को उच्चतर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करना था.

परीक्षा में कुल 1836 छात्रों को सम्मिलित किया गया, जिनमें से 1241 छात्र उपस्थित रहे और उन्होंने निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा दी। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया का संचालन नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में अत्यंत सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने परीक्षा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रामानुजन टैलेंट सर्च फ़ॉर मैथमेटिक्स परीक्षा छात्रों की गणितीय क्षमता को पहचानने और उसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच है. जिले के विभिन्न विद्यालयों से छात्रों की व्यापक भागीदारी हमारे क्षेत्र की बढ़ती शैक्षणिक चेतना का परिचायक है. ऑनलाइन परीक्षा का सुचारू संचालन हमारे संकाय एवं नोडल टीम के उत्कृष्ट समन्वय का परिणाम है. महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसी शैक्षणिक परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों के विकास को प्रोत्साहित करता रहेगा. महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएँ छात्रों में तर्कशक्ति, विषयगत समझ और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करती हैं. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र-सशक्तिकरण के लिए सतत प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel