24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीडब्लूडी कराएगा मेडिकल कॉलेज से बरवत सेना तक फोरलेन सड़क का निर्माण

बहुप्रतीक्षित बरवत सेना से पथरी घाट तक की सड़क के चौड़ीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. बहुप्रतीक्षित बरवत सेना से पथरी घाट तक की सड़क के चौड़ीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. अब इस सड़क के निर्माण के लिए तकनीकी कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने पत्र जारी कर इसकी सूचना महालेखाकार समेत डीएम और पथ निर्माण विभाग बेतिया प्रमंडल को दी है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि प्रगति यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेतिया में इस पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए घोषणा की थी. उसके बाद कैबिनेट की बैठक में इस पथ के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान करने की गयी. अब इसकी तकनीकी कार्रवाई आंरभ की गयी है. बरवत सेना से पथरी घाट तक के सड़क की कुल लंबाई 6.750 किमी है. इसके चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर कुल 73 करोड़ 16 लाख 37 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. पत्र के अनुसार इस रोड के कार्य के कार्यान्वयन की जवाबदेही पथ प्रमंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता को सौंपी गई है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से अब टेंडर की कार्रवाई शुरू की जायेगी. बता दें कि इस सड़क के निर्माण से शहरवासियों को काफी सहुलियत होगी. खासकर मेडिकल कॉलज अस्पताल आने जाने वाले मरीजों के लिए यह सड़क लाइफलाइन बनेगी. दूसरी ओर इस सड़क के निर्माण से पटना एम्स से लेकर बेतिया को जोड़नेवाली फोरलेन से कनेक्टिविटी से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

चौड़ीकरण को लेकर हटेगा सड़क से अतिक्रमण

ऐसे तो इस सड़क के निर्माण को लेकर बरवत सेना से हवाई अड्डा होते हुए आईटीआई चौक तक कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है. फिर भी इस पर अतिक्रमणकारी फिर से काबिज होने लगे हैं. लेकिन सबसे बड़ा अतिक्रमण की समस्या गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर आलोक भारती चौक और महारानी जानकी कुंअर नगर भवन होते हुए सागर पोखरा से आईटीआई चौक तक सड़क पर है. इस पर सड़क के चौड़ीकरण और नाली से अतिक्रमण हटाये जाने का मामला पूर्व से ही अधर में लटका है. जबकि इधर फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर अब तक अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई धरातल पर उतरती नहीं दिख रही है. ऐसे में इस फोरलेन के निर्माण में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel