बगहा. केन्द्र में एनडीए सरकार द्वारा सांप्रदायिक ब संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून लागू करने के विरोध में भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल केंद्र सरकार के एनडीए सरकार का जमकर विरोध जताया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बगहा एक के अंचल सचिव भिखारी प्रसाद ने किया और दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एनएच 727 मुख्य सड़क में पैदल प्रतिरोध मार्च निकालते हुए एसपी ऑफिस रोड रेलवे स्टेशन ढाला चौराहा ,मीना बाजार रोड होते हुए रेलवे स्टेशन रोड बस पड़ाव चौक होते हुए प्रखंड बगहा दो मुख्यालय होते डॉ. भीम राव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचकर जमकर केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया का विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम लॉ में ब्रिटिश सरकार में वक्फ बोर्ड लाया गया था और वर्ष 1993 में वक्फ एक्ट कानून बनाया गया था.जिसको वर्तमान केंद्र की सरकार दें अपने तानाशाही सांप्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून लाया है जो संविधान विरोधी है. उसे पुनः वापस ले नहीं तो भाकपा माले की सरकार से लड़ाई जारी रहेगा. वहीं अन्य कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार के सांप्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून को बताया. धरना प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं में नगर सचिव राजेंद्र प्रसाद ,लालबाबू प्रसाद सोनी, सलीम मियां, रमजान सलमान, बिन्दाराम, धर्मेंद्र चौधरी, सरजू राम, पिंटू कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

