23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्वजारोहण व भूमिपूजन के साथ महायज्ञ की तैयारी का शुभारंभ

प्रखंड के मच्छरगांवा गांव के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में भूमि पूजन कर महायज्ञ स्थल पर भूमि पूजा कर ध्वजारोहण बुधवार को किया गया.

योगापट्टी. प्रखंड के मच्छरगांवा गांव के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में भूमि पूजन कर महायज्ञ स्थल पर भूमि पूजा कर ध्वजारोहण बुधवार को किया गया. आगामी 28 मई से 5 जून तक आयोजित होने वाली श्री श्री 108 श्री सीताराम महायज्ञ सह ग्यारह कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर ध्वाजारोहण व पूजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मच्छरगांवा बाजार होते हुए कारखाना टोला होते हुए श्रद्धालुओं ने भ्रमण किया. महायज्ञ का नेतृत्व रक्सौल के आचार्य उमेश पाठक के द्वारा किया जा रहा है. श्रीश्री 1008 श्री सीताराम महायज्ञ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष विक्रम प्रसाद, सचिव जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि आचार्य उमेश पाठक के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में भूमि पूजन किया गया. उसके बाद महायज्ञ समितियां के द्वारा मच्छरगांवा बाजार होते हुए कारखाना टोला सहित हथिया होते हुए यज्ञ स्थल के समीप ध्वजारोहण किया गया. जहां स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की विधि विधान पूर्व के पूजा अर्चना की गई. उसके उपरांत वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया गया. इसके दौरान पूरे गांव भक्ति का माहौल में सराबोर रहा. बताया गया कि ध्वजारोहण व भूमि पूजन के साथ महक की तैयारी प्रणाम कर दी गई है. मौके पर कोषाध्यक्ष विक्रमा प्रसाद, कमेटी के सदस्य प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार सोनार, संतोष कुमार माली, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel