रामनगर. प्रभात खबर द्वारा आयोजित साइबर अपराध रोक थाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सौहार्द इंटरनेशनल स्कूल रामनगर में मुख्य अतिथि रामनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार की उपस्थिति साइबर अपराध पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक समीर राय ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा क्या है? परिभाषा, प्रकार, खतरे और सुझाव साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने का अभ्यास है. इसे सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा या इलेक्ट्रॉनिक सूचना…साइबर सुरक्षा क्या है. परिवारों के लिए सलाह साइबर सुरक्षा क्या है. परिवारों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञ सलाह साइबर सुरक्षा दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, चाहे आप सार्वजनिक वाईफाई से कनेक्ट हो रहे हों या घर पर ब्राउजिंग कर रहे हों. त्वरित सुझाव इन 3 सुझावों से अपने बच्चे को ऑनलाइन स्थानों पर सुरक्षित रखने में मदद करें. मजबूत पासवर्ड बनाए, अपने परिवार के लिए सभी खातों में अलग-अलग मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना आसान बनाने के लिए पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें. सॉफ्टवेयर अधिष्ठापित करो जब आपका बच्चा ऑनलाइन एप और डिवाइस ब्राउज करता है. उन्होंने कहा कि क्राइम से बचाव को लेकर सरकार द्वारा 1930 नंबर डायल कर आप अपना शिकायत दर्ज करा सकते है और दर्ज कराने के बाद कार्रवाई अवश्य होगी. उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि अपने-अपने घर जाने के बाद अगल-बगल और परिवार के लोगों के साथ साझा करें. ताकि साइबर ठगी एवं अपराध क्राइम पर रोक लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है