बेतिया . हिन्दू नववर्ष के अवसर पर रविवार को विश्वास सिरिसिया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गईं. आचार्य शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में परंपरागत घोष के साथ निकली यह प्रभात फेरी विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची. इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल भैया बहन सनातन धर्म ध्वज लेकर नववर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, डॉ. हेडगेवार अमर रहे , विक्रमादित्य अमर रहे, वंदे मातरम आदि नारों जय घोष करते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. मौके पर शिक्षक शत्रुघ्न कुमार ने सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू होता है. इसका ऐतिहासिक महत्व और अध्यात्म से है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रेणु कुमारी, सीमा देवी,अर्चना श्रीवास्तव, स्नेहा प्रिया और शिक्षक प्रदीप दुबे ,कुंदन मिश्रा,कौशल कुमार ,मुन्ना श्रीवास्तव एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है