20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने बैंकों,सीएसपी व एटीएम की जांच

पुलिस जिला में बैंकिंग प्रतिष्ठानों ,सीएसपी व एटीएम में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णता अंकुश लगाया जा सके.

बगहा. पुलिस जिला में बैंकिंग प्रतिष्ठानों ,सीएसपी व एटीएम में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णता अंकुश लगाया जा सके. साथ ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था के बीच अमन चैन कायम रहे.जिसको लेकर एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित बैंकों सीएसपी सेंटरों, एटीएम का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे.इस दौरान पुलिस पदाधिकारी की टीम विभिन्न बैंकों की शाखा, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम सेंटर पर जाकर जायजा लिया एवं सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.बैंकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड व इमरजेंसी अलार्म की जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने बैंक में पैसा लेनदेन करने पहुंचे ग्राहकों को सजग रहते हुए पैसा निकासी का सुझाव दिया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक के आस पास बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार भी लगाई. वहीं संबंधित गार्ड को बैंक के आसपास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने को सुझाव दिया. उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. बैंकों की जांच अपराध रोकने की दृष्टि से लगातार की जा रही है.सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने एसबीआई बगहा बाजार,सेंट्रल बैंक बगहा एक ,पीएनबी बैंक बगहा एक, उतर बिहार ग्रामीण बैंक बगहा बाजार एवं पटखौली थाना पुलिस ने एसबीआई बगहा दो ,पीएनबी बैंक नरईपुर बगहा दो, आई डी आई बैंक बगहा दो, सेंट्रल बैंक बगहा दो आदि बैंकों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel