रामनगर.स्थानीय थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना में कार्यरत एसआई सैयद नादिर इमाम के बयान पर एफआइआर दर्ज की गई है. एसआई ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान देवराज किसान सेवा केंद्र (इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप) के समीप वाहन जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में एक ई-रिक्शा चालक पुलिस को देखकर वाहन घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 ER 3705) के चालक की पहचान गुड्डू पटेल, पिता बिहारी पटेल, एवं उसके साथ बैठे दिनेश चौधरी पिता स्वः रूदल चौधरी के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनके पास से पीले रंग के झोले में रखा तीन किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसे सीओ की उपस्थिति में जब्त किया गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं. गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

