बगहा.पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण और विधि–व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक दिन में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है . प्रभारी एसपी निर्मला के निर्देश पर जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत शराब सहित विभिन्न मामलों में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है .वही दूसरी ओर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित पड़े 28 वारंटों का भी सफलतापूर्वक निष्पादन किया.लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी एसपी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है .इसके साथ ही विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
वाहन जांच में 1 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना
इस दौरान कुल 424 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 1 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना विभिन्न नियम उल्लंघनों के तहत लगाया गया .प्रभारी एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सघन पेट्रोलिंग, वाहन जांच और अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है .उन्होंने कहा कि शराब सेवन एवं अवैध बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है .थाना क्षेत्रों में स्वच्छ और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

