23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व योग दिवस पर एसएसबी, पुलिस व वन कर्मियों ने किया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस के अवसर पर लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए कई जगहों पर योगाभ्यास किया.

बगहा/वाल्मीकिनगर. विश्व योग दिवस के अवसर पर लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए कई जगहों पर योगाभ्यास किया. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल बड़गांव में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक मैनेजर कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया. जबकि प्लस टू डीएम एकेडमी बगहा एक में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षक व छात्रों ने योगाभ्यास कर शरीर को स्वस्थ रहने के लिए अनुभव किया. वही वाल्मीकिनगर थाने में प्रभारी थानाध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में महिला व पुरुष पुलिस जवानों ने योगाभ्यास किया. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के सीमा चौकी परिसर में असिस्टेंट कमांडेंट जयंत बोरा के नेतृत्व में गंडक बराज सीमा चौकी में एसएसबी के अधिकारियों व जवानों को योग करा कर उनसे होने वाले फायदे से अवगत कराया. जंगल कैंप परिसर में रेंजर श्रीनिवासन नवीन के नेतृत्व में वन कर्मियों और पर्यटकों के अलावा शिव मंदिर में भी लोगों ने योगाभ्यास किया. इस बाबत रेंजर ने बताया कि आने वाले समय में योग द्वारा ही मानव शरीर के विभिन्न रोगों का क्षय हो सकेगा. मनुष्य के लिए योगाभ्यास ही एक ऐसा एंटीबायोटिक है, जो शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों का एकमात्र इलाज है. इसके लिए बच्चों, युवा और बड़े बुजुर्ग को तैयार करना होगा. बच्चे जब इस मुहिम से जुड़ेंगे तो भविष्य का भारत रोग मुक्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करा कर इससे होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदों को बताना होगा. वहीं योग के बारे में बताते हुए वाल्मीकिनगर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर सभी पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया है. साथ ही बताया कि शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए हमारे जीवन में योग कितना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel