बगहा. वाहन जांच के दौरान नयागांव रामपुर पंचायत के मुखिया पति व पुत्र पटखौली पुलिस से उलझ गये. मामला कहा सुनी से हाथापाई तक जा पहुंचा. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखिया पति शेषनाथ बीन व पुत्र धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ मंगलपुर स्थित एसएसबी कैंप के समीप सोमवार की दोपहर पटखौली थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने नयागांव-रामपुर पंचायत के मुखिया पुत्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक से वहां पहुंचा. जांच कर रही पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. भागते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस और युवक में हाथापाई हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा युवक भागते हुए मुखिया पति को इसकी सूचना दिया. सूचना पर पहुंचे मुखिया पति शेषनाथ बीन पुलिस वाले से उलझ गये. जिससे विवाद बढ़ गया और बात झड़प तक पहुंच गयी. जिसमें पुलिसकर्मी हरिश्चंद्र समेत मुखिया पति घायल हो गये. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखिया पुत्र व पति को हिरासत में ले लिया है. वही स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में मुखिया पति और उसके पुत्र द्वारा पुलिस के काम में बाधा डाल गया. उनके द्वारा झड़प भी की गयी. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित किया गया है. मुखिया पति और पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मुखिया ने पुलिस पर मारपीट का लगाई आरोप वहीं नयागांव रामपुर पंचायत की मुखिया आशा देवी का आरोप है कि पुलिस द्वारा उनके पति के साथ मारपीट की गयी है. उनके पति का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था. इस घटना के बाद उनके पति की स्थिति बिगड़ गयी है. जिनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है. बोले एसडीपीओ वहीं बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मुखिया पति द्वारा पुलिस से उलझने व कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुखिया पति व पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस भी इस मामले में मारपीट के दौरान घायल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है