नरकटियागंज. नरकटियागंज में अब छठी से 12 वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इसको लेकर विभाग की ओर से खेल पोर्टल शुरू किया गया है. छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन होगा. गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित अनुमंडल स्तरीय शारीरिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की कार्यशाला में जिला खेल पदाधिकारी विजय पड़ित ने यह जानकारी दी. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग पर चर्चा की गई, जिसमें अंडर 14, अंदर 17 और अंदर-19 के बच्चे और बच्चियां भाग लेंगे. छठी से 12वीं तक के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल रहेंगे. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल विभाग के माध्यम से एक पोर्टल शुरू हो रहा है, जिसपर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. उसके लिए समय निर्धारित रहेगी. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के जुलाई और अगस्त में प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आयु वर्ग के बच्चों की उम्र की गणना 31 दिसंबर 24 से की जाएगी. इसके लिए शारीरिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को अभी से तैयारी में लगने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षकों का रेफरी और ऑफिशिएटिंग कोर्स चालू होने जा रहा है. यह सेमिनार बेतिया के खेल भवन और व्यायामशाला भवन में होगा. इसमें सैद्धांतिक, व्यावहारिक और व्हिस्लिंग की जानकारी दी जाएगी. मौके पर शिवकुमार साह, सुमित कुमार पांडेय, मोहम्मद फखरुद्दीन, अमरेश वर्मा, अरविंद कुमार तिवारी, संजय पांडेय, अमितेश शरण, प्रभा कुमारी, नीलू कुमारी, विमला कुमारी, सुनीता कुमारी, श्याम कुमार समेत अनुमंडल के सभी पांच प्रखंडों के करीब 75 शारीरिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षा अनुदेशक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है