भितहा. संघ के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेविका सहायिका एक दिन की हड़ताल पर चली गई. सेविकाओं ने इसकी सूचना आईसीडीएस कार्यालय को दिया है. भितहा सेविका संघ की अध्यक्ष ढोला तिवारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिता कुशवाहा ने बताया कि अपनी मांग को लेकर आंगनबाड़ी संघ के बैनर तले सभी सेविका सहायिका द्वारा गुरुवार को निदेशालय पटना का घेराव कर अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. जहां सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकार के विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निष्पादन करने के लिए लगाया जाता आ रहा है. जबकि सेविकाओं के पास संसाधनों का घोर अभाव है. सरकार के द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन अक्सर खराब हो चुका है. सेविकाओं का कहना है कि उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन एवं उचित प्रशिक्षण के बिना एसआरएस कार्य करना संभव नहीं है. विभाग द्वारा सेविकाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

