नरकटियागंज . उत्पाद विभाग की टीम ने नरकटियागंज गोपाला ब्रह्मस्थान समीप छापेमारी कर 34.920 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. टाटा 407 डीजे ट्रॉली में शराब रखकर धंधा की जा रही थी. गिरफ्तार युवक नगर के प्रकाश नगर वार्ड संख्या 11 निवासी सुमित कुमार है. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. इस क्रम में गोपाल स्थान के समीप डीजे ट्रॉली पर शराब छिपाकर बेची जा रही थी. इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया. अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग 24 बोतल और 8 पीएम स्पेशल 144 पीस शामिल है. कुल शराब 34.920 लीटर जब्त की गई है. मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है