12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात पूर्व नाले की उड़ाही और प्याऊ की व्यवस्था करें अधिकारी: इओ

नगर में रुके हुए विकास कार्यो में गुरुवार को पुनः तेजी आ गयी.

नरकटियागंज. नगर में रुके हुए विकास कार्यो में गुरुवार को पुनः तेजी आ गयी. नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पुनः नगर परिषद कार्यालय में योगदान दिया. योगदान करते ही अधिकारियों व कर्मियों के साथ विशेष बैठक की और साफ सफाई समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी. चौक चौराहा पर लगे प्याऊ को दुरुस्त किया जाएगा. नियमित रूप से पीने के पानी की जलापूर्ति की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त जहां जहां पर भीड़-भाड़ वाला चौक चौराहा है, वहां पर अस्थाई पीने के पानी का स्टॉल लगाया जाएगा. ताकि लोगों को पीने का पानी नियमित रूप से मिल सके.साथ ही उन्होंने कहा कि प्याऊ एवं पानी स्टॉल की जिम्मेवारी टाउन प्लानर मोहम्मद वसीम को दी गई है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बरसात से पहले नगर के तमाम शाखा नाला समेत मुख्य नालों की उड़ाही कराई जाएगी. इसके लिए संबंधित सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है. ताकि ससमय तमाम नालों की उड़ाई किया जा सकें. नाला की उड़ाही की जिम्मेवारी स्वच्छता पदाधिकारी रवि सिंह को सौंपी गई है. वहीं सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, पार्षद प्रतिनिधि अवध किशोर पांडेय, गोलू वर्मा, अर्जुन साह, हरिशंकर प्रसाद, संतोष राज, सत्यम श्रीवास्तव आदि ने कार्यपालक पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel