बैरिया. थाना क्षेत्र से बुधवार की देर शाम हुई लूट मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि सीएसपी संचालक सुधीर प्रसाद से हुई लूट के मामले में बैरिया थाने में उन्होंने आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि बुधवार की शाम वह बेतिया सेंट्रल बैंक से चार लाख 50 हजार लेकर पूजहा के तरफ जा रहा थे. रास्ते में मथौली व बारवाबारी के बीच जब पहुंचा तो पहले से घात लगाकर खड़े अपराधी ने बंदूक दिखाकर बाइक रोक ली. बाइक रोकने के बाद चाबी निकाल एक अपराधी ने डिक्की खोली तथा दूसरे ने बाइक के हैंडिल मे लगे झोले में रखें एक लाख 50 हजार रुपये सहित झोला ले लिया. जिसमें सब्जी भी था तथा दूसरे से बोला कि चलो मिल गया है. दूसरे व्यक्ति ने अपनी बाइक स्टार्ट कि जिस पर दोनों अपराधियों ने बैठकर बेतिया की तरफ निकल गए. साथ ही उसने यह भी बताया कि मेरे आगे एक बाइक पर दो व्यक्ति जा रहे थे. जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति ने इस घटना को देखा और भाग गया. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इधर पुलिस ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है