नरकटियागंज. नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार की रात एक नवजात की मौत हो गयी. नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया. परिजन अस्पताल के चिकित्सक पर गलत इलाज करने और मर जाने के बाद बेतिया रेफर करने का आरोप लगा रहे थे. नवजात के पिता और शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया गांव निवासी रतन पटेल ने बताया कि उसकी पत्नी रूबी देवी का पुरानी बाजार के एक क्लीनिक के यहां 11 बजे ऑपरेशन हुआ. उसका बच्चा ठीक था. अस्पताल के लोग वहां पहुंचे और बच्चे का इलाज करने को लेकर यहां अस्पताल में लेकर चले आए. दिन भर इलाज किया बच्चे का सब कुछ ठीक था. रात होने पर और बच्चे की मौत होने के बाद कहने लगे कि बच्चे की स्थिति खराब है इसे लेकर बेतिया चले जाए. परिजनों का आरोप था कि जान बुझकर ऐसा किया गया है. अस्पताल में करीब दो घंटे तक परिजन हंगामा करते रहे. हालांकि बाद में चिकित्सक के साथ पहुंचे तथाकथित कतिपय लोगों ने परिजनों को शांत कराया. वहीं नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा गंभीर है. अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि सत्यम चाईल्ड केयर नाम के अस्पताल में नवजात की मौत की सूचना मिली है. मामले में जांच की जाएगी. नियमानुकूल अस्पताल संचालन नही होने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उक्त रोड में दर्जन भर से उपर फर्जी अस्पतालों और नर्सिंग होम संचालन हो रहा है. बीते 24 जनवरी को प्रशासन की ओर से एसडीएम के निर्देश के आलोक में छापेमारी की गयी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध रूप से अस्पताल एवं नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से शुरू हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है