17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : दावा-आपत्ति के दौरान 30 हजार नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए भरा फॉर्म

वही फार्म 7 में 27 हजार वोटरों ने नाम हटाने या विलोपन के लिए आवेदन दिया है.

बेतिया . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के बाद से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 9 सातों विधानसभा में अब तक फॉर्म 6 के माध्यम से 30 हजार आवेदन मिले हैं. जबकि फार्म 8 के माध्यम से 11 हजार मतदाताओं ने अन्य सुधार व स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है. वही फार्म 7 में 27 हजार वोटरों ने नाम हटाने या विलोपन के लिए आवेदन दिया है. बता दें कि 1 अगस्त को एसआईआर का प्रारुप प्रकाशित हुआ था, जिसमें जिले 25 हजार 69 हजार 614 मतदाताओं का नाम शामिल है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 नाख 70 हजार, 12 लाख महिला एवं 92 थर्ड जेंडर है. पुनरीक्षण में 1 लाख 91 हजार मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट शामिल नहीं हुआ है. जबकि पूर्व 27 लाख 60 हजार 63 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में था. जानकारी के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई है. अब एआरओ मतदाताओं से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर दावा-आपत्ति की जांच करेंगे. 25 सितंबर तक दावा-आपत्ति की जांच कर उसका निष्पादन किया जाएगा. इसके बाद 27 सितंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति लेने के बाद 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इधर एसआइआर को लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा संदिग्ध मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है. जिले के सभी नौ विधानसभा में अभी तक डेढ़ हजार से ज्यादा संदिग्ध मतदाताओं को नोटिस भेजा जा चुका है. ये ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अभी तक अपना कोई दस्तावेज जमा नहीं किया है. इसमें वैसे मतदाता हैं, जो दूसरे जगह चले गए हैं या दूसरे देश की नागरिकता ले चुके हैं. उन्हें 25 सितंबर से पहले नागरिकता प्रमाणित करने के लिए दस्तावेजों को जमा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel